नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र से एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां समाज उन्नति केंद्र नामक एक फर्जी एनजीओ के जरिए दर्जनों गांवों की सैकड़ों महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। यह घोटाला धोबिनिया, रसलपुर, नवगछिया बाजार, वैसी, बनिया सहित कई गांवों में फैला हुआ है।

इस फर्जीवाड़े का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि उनसे कहा गया था कि समाज उन्नति केंद्र उन्हें केनरा बैंक नवगछिया शाखा से लोन दिलवा रही है, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सकें। संस्था के नाम पर बाकायदा रजिस्टर, मुहर और डायरी तैयार की गईं ताकि संस्था को वास्तविक और पंजीकृत एनजीओ जैसा दिखाया जा सके।
प्रत्येक स्वयं सहायता समूह में 5 महिलाएं शामिल की गईं और कुल 95 समूह बनाए गए। हर समूह को एक रजिस्टर दिया गया जिसमें मीटिंग की तिथि, जमा राशि और हस्ताक्षर दर्ज होते थे। अमरेश कुमार और संजीव कुमार नामक दो व्यक्ति खुद को संस्था के प्रतिनिधि और केनरा बैंक के एजेंट बताकर महिलाओं के घर-घर जाकर किस्त की रकम वसूलते और रजिस्टर में एंट्री करते थे।
लोन मार्च 2021 से शुरू हुआ था और हर समूह को औसतन 1.5 लाख रुपये का लोन स्वीकृत बताया गया। महिलाओं को यह भरोसा दिलाया गया कि यह बैंक लोन है और संस्था ही बैंक से पैसे लेकर उसे आगे दे रही है। महिलाएं समय पर सभी किश्तें भरती रहीं, उनके पास रजिस्टर और भुगतान के साक्ष्य भी मौजूद हैं।
लेकिन अब बैंक से महिलाओं को फोन और नोटिस आने लगे कि उनके नाम पर लिए गए लोन की रकम बकाया है। जब महिलाएं नवगछिया स्थित केनरा बैंक पहुंची तो उन्हें पता चला कि संस्था का कोई वैध अस्तित्व नहीं है और सारा पैसा ठगों ने हड़प लिया है।
बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक इमरान सिद्दीकी ने बताया कि यह मामला वर्ष 2021 से जुड़ा है, जब प्रशांत कुमार झा शाखा प्रबंधक थे। 2023 में तत्कालीन प्रबंधक विद्यापति ठाकुर ने रीजनल ऑफिस को सूचना दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बैंक के अनुसार, अब तक की जांच में कुल 1 करोड़ 40 लाख 62 हजार 499 रुपये का बकाया सामने आया है। वहीं, महिलाएं साफ कह रही हैं कि उन्होंने पूरा भुगतान कर दिया है और उनके पास इसके सबूत भी हैं।
फिलहाल, आरोपी अमरेश कुमार और संजीव कुमार फरार हैं। प्रशासन की लापरवाही, बैंक की निगरानी की कमी और कानून व्यवस्था की उदासीनता ने सैकड़ों गरीब महिलाओं को गहरे आर्थिक संकट में डाल दिया है।
अब महिलाएं दोषियों की गिरफ्तारी और अपने धन की वापसी की मांग कर रही हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर बिना किसी निगरानी के बैंक लोन का वितरण और फर्जीवाड़ा कैसे होता रहा। यह घोटाला न सिर्फ एक वित्तीय अपराध है, बल्कि सामाजिक न्याय पर भी बड़ा हमला है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260