अजगैविनाथ धाम में छठ घाट किचड़ दलदली होने पर उपसभापति नीलम देवी ने अपनाया अपना रुख, छठ घाट के लिए गलत तरिके हो रहा पाच लाख रुपये का सेनसन

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में छठ पूजा को लेकर नगर परिषद सुलतानगंज के उपसभापति नीलम देवी अजगैविनाथ छठ घाट, नमामि छठ घाट, कृष्णगढ़ छठ का निरक्षण कर जायजा लिये| इस दौरान नगर उपसभापति नीलम देवी ने मिडिया को बताया कि छठ घाट की तैयारी के लिए लगभग पांच लाख रुपये का सेनसन किया जा रहा है जो छठ घाट में बेरिकेंटि की गई है और छठ घाट में किचड़ होने से छठ वर्तिय महिलाओं को काफी परेशानी होगी

इसके नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी को अवगत कराया गया है जो कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा है कल तक छठ घाट दुरुस्त कर लिया जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो पांच लाख रुपये का सेनसन पर रोक लगाया जाएगा कि बात कही| इस दौरान इत्यादि सफाईकर्मी जमादार विनोद मल्लिक सहित अन्य कर्मी गण मौजूद थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *