भागलपुर जिले के तुलसीपुर गांव के लोगों के लिए उम्मीद की नई सुबह लेकर पहुंचे देश के नामचीन उद्योगपति एवं अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक, बिहार के लाल उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू। उन्होंने गांव के समग्र विकास का संकल्प लेते हुए तुलसीपुर को गोद लेने का बड़ा ऐलान किया।
भोला बाबू ने कहा कि “बिहार की धरती अपार संभावनाओं से भरी है। अब समय आ गया है कि इसे विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाए।” उन्होंने बताया कि अब तक वे 300 से अधिक गांवों को गोद लेकर वहां विकास कार्यों की नींव रख चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपील की कि जो भी कंपनियां बिहार से मुनाफा कमा रही हैं, उन्हें अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत राज्य के विकास में योगदान करना चाहिए।
गांव में विकास की झड़ी लगेगी
गांव को गोद लेने के बाद भोला बाबू ने भरोसा दिलाया कि तुलसीपुर की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि गांव में विवाह भवन, स्कूलों की आधुनिक सुविधाएं, खेल सामग्री, शौचालय, इन्वर्टर-बैटरी और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा, जहां रोजगारपरक कौशल सिखाकर नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। किसानों और युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से तुलसीपुर और आसपास के इलाकों में केला फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा। यहां से केला चिप्स का उत्पादन शुरू होगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित होगा और किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।
भोला बाबू ने कहा – “आज गांव की तस्वीर खींच लीजिए, और एक साल बाद फिर देखिए। यहां विकास की गंगा बहेगी।”
बाढ़ पीड़ितों की भी मदद करेंगे
उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी। साथ ही तुलसीपुर को मॉडल गांव बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उनका सपना बिहार को नई पहचान और गौरव दिलाना है।

ग्रामीणों की ओर से आभार
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने ग्रामीणों की ओर से भोला बाबू का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिस तरह से आप अन्य गांवों को गोद लेकर विकास कर रहे हैं, उसी तरह तुलसीपुर पर भी अपनी कृपा बनाए रखें। उन्होंने युवाओं को रोजगार और गांव की अन्य समस्याओं पर ध्यान देने की मांग रखी।
भोला बाबू ने आश्वासन दिया कि तुलसीपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और इसे एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग में लड़की की छोटी बहन के सीने में शिक्षक ने मारी गोली
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260
