शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के 8858 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और कार्यारम्भ करेंगे। इसके तहत 2974 किलोमीटर लंबे 1773 ग्रामीण पथों के साथ 36 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसपर 2348 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
7493 किलोमीटर लंबे 4250 ग्रामीण पथों और 140 पुलों का कार्य आरंभ करेंगे। इस पर 6510 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री 22 नवंबर को 8858.28 करोड़ की लागत से 6199 योजनाओं का कार्यारम्भ और उद्घाटन करेंगे। दरअसल, राज्य के किसी भी सुदूर क्षेत्र से अधिकतम पांच घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को पूरा करने को लेकर विभाग युद्धस्तर पर कार्ययोजना बना रहा है। इसी दिशा में बनी योजना का हिस्सा है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें