खबर सहरसा से है जहां जिला मुख्यालय के प्रेक्षा गृह में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में का उदघाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों ने सम्मिलित रूप से दीप जलाकर किया.
कार्यक्रम में 15 से 29 वर्षो के करीब 150 से अधिक कलाकार हिस्सा लेने प्रेक्षा गृह पहुंचे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला में शुक्रवार को अलग – अलग समूह में लोकनृत्य, समूह लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य एकल, लोकगीत एकल , शास्त्रीय गायन , शास्त्रीय तबला, हामोनियम, वादान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
वही कल यानी कि शनिवार को वकतृता, चित्रकला,हस्तकला,नाटक, कविता, कहानी लेखन, विज्ञान मेला के प्रतिभागी शामिल होंगे. इस दौरान मौके पर मौजूद जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि दो दिवसीय युवा उत्सव का कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर भेजे जाएंगे.