14 से 18 अगस्त 2024 तक काशीपुर उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय मॉडर्न पेंटाथलान प्रतियोगिता में भाग लेकर बिहार टीम वापस आई। टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। बिहार टीम की ओर से भागलपुर जिले से अद्यांश अंश ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। अद्यांश अंश मॉडर्न पेंटाथलान के भागलपुर जिले के पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी बने।
जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहे। अद्यांश अंश के वापस लौटने पर उनका स्वागत भागलपुर मॉडर्न पेंटाथलान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शानदार तरीके से किया। खिलाड़ी अद्यांश ने कहा कि अगली बार और मेहनत करूँगा और गोल्ड मेडल पक्का करने का प्रयास करूँगा।
मौके पर भागलपुर मॉडर्न पेंटाथलान एशोसियेशन के सचिव राकेश राका, अध्यक्ष जयंत कुमार, संयुक्त सचिव करण कुमार, मीनाक्षी कुमारी, निखिल आनंद, अद्यांश के पिता कुमार आशीष, एवं संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा