लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा सरकारी दफ्तरों का चक्कर ई-जनगणना होने से
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय असम दौरे पर हैं। गुवाहाटी के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और SSB भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना संकट खत्म होते ही देशभर में डिजिटल जनगणना होगी।
2024 से पहले डिजिटल जनगणना की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली में राष्ट्रीय जनसंख्या भवन का निर्माण अगस्त तक पूरा हो जाएगा। गृह मंत्रालय ने एक खास सॉफ्टवेयर तैयार कराया है।
यह सॉफ्टवेयर हाईटेक, त्रुटिरहित, मल्टीपर्पस सेंसस ऐप से जन्म, मृत्यु, परिवार की आर्थिक स्थिति जैसी तमाम व्यक्तिगत जानकारी को अपडेट करेगा। ई-जनगणना होने से लोगों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
अमित शाह ने कहा कि अनुभवी सिद्ध डेटा हो इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक जनगणना होगी। इसके आधार पर अगले 25 साल के विकास का खाका तैयार होगा। जो शत प्रतिशत गणना सुनिश्चित करेगी।
अगले 25 वर्षों के लिए देश की विकास योजनाओं को आधार प्रदान करेगी। कोरोना संकट के खत्म होने के साथ ही देशभर में डिजिटल जनसंख्या गणना की प्रकिया शुरू होगी।