दुल्हनदुल्हन

महेशखूंट दुर्गा मंदिर में संपन्न शादी इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. साढ़े तीन फीट के दुल्हा व सवा तीन फीट की दुल्हन की अनोखी शादी में आशीर्वाद देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. बड़े बुजुर्ग ने कहा कि जोड़िया आसमान में बनती है, यहां तो सिर्फ मिलन होता है, बररहाल, भरसो ग्राम के रहने वाले हैं महेश्वर चौधरी के पुत्र व माधवपुर की बिटिया उषा की बीते 10 जुलाई को महेशखूंट दुर्गा मंदिर में धूमधाम से शादी हुई. यह शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इतना ही नहीं लोग जमकर नवविवाहित जोड़ा को आशीर्वाद दे रहे हैं.

दुल्हन
दुल्हन

सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो मशहूर हो चुका है. दरअसल भरसो ग्राम के रहने वाले हैं महेश्वर चौधरी के बेटे बिट्ट राजा की हाइट 3.50 फीट थी, सादी के लिए जोड़ी दुल्हन नहीं मिल रही थी. वहीं माधवपुर निवासी उषा बिटिया की लंबाई भी कम भी, सो शादी में दिक्कत आ रही थी. कहते हैं जोड़िया रब बनाते हैं

हैं, सो बिट्ट व उषा की शादी की बात चली, तय हो गयी, महेशखूंट दुर्गा मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों लोग इस शादी के गवाह बने. हर कोई नयी जोड़ी को बधाई

देते नजर आये. शादी से दोनों परिवार गदगद

शादी के बार लड़का व लड़की के परिवार वाले खुश हैं, समाज भी मिसाल मान रहा है. इधर, शादी के बाद नवदंपत्ति ने सबका आशीर्वाद प्राप्त किया. अभी दोनों ही परिवार के लोग इस शादी से काफी खुश हैं. बीते 10 जुलाई को महेशखूंट दुर्गा मंदिर में वर वधू का वैधानिक रीति रिवाज के साथ स्वागत हुआ, वहीं सामाजिक स्तर पर इस विवाह की काफी प्रशंसा हो रही है. लोग युगल जोड़ी को बधाई दे रहे है.

बीडीओ ने दी बधाई बोले- जल्द मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सरकार की ओर से भी अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत ऐसे जोड़ों को आर्थिक तौर पर मदद दिये जाने का भी प्रावधान है. अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देकर सरकार का मकसद सामाजिक स्तर पर फैले जातीय भेदभाव पर लगाम लगाने का है. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने नवदपंती को बधाई देते हुए कहा कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि का लाभ पाने के लिए

आवेदन किया जा सकता है

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *