बिहार के अररिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सिर्फ 15 रुपये की उधारी एक लड़की को भारी पड़ गई.

महज 15 रुपये के लिए दुकानदार ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए लड़की को तालिबानी सजा देते हुए उसकी नाक काट दी. घटना अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट में स्थित एक दुकान की है. बताया जा रहा है कि आरोपी किराना दुकानदार जमशेद ने 15 रुपये की उधारी के लिए बुलबुल खातून नामक महिला की नाक काट दी. जानकारी के अनुसार, बुलबुल खातून का 15 रुपये का उधार किराना दुकानदार के पास था और जब वह अगले दिन फिर से राशन लेने पहुंची, तो इसी उधारी को लेकर विवाद बढ़ गया.

इसी झगड़े के दौरान दुकानदार ने कथित तौर पर बुलबुल की नाक धारदार हथियार से काट दी.

घटना के बाद खून से लथपथ महिला को फारबिसगंज अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलबुल के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस पर फारबिसगंज के SDPO मुकेश साहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. उधर आरा में एक युवक को रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया.

प्रेमिका के गांववालों ने उसे चोर समझकर खंभे से बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की छानबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिग था. उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरारी थाना क्षेत्र के बड़गांव में प्रेमी किशोर दिवाली की रात अपनी प्रेमिका से मिलकर हैप्पी दिवाली बोलने गया था, लेकिन परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई. किशोर को सबने मिलकर पकड़ लिया और चोर बताकर बेरहमी से पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *