अपराधियोंअपराधियों

भागलपुर अपना घर निर्माण कर रहे जमनी गांव निवासी सह आरजेडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता से अपराधियों ने 20 लाख रुपया रंगदारी का डिमांड किया है अपराधी बिजल पासवान ,संजय पासवान, लालू पासवान, चंदन पासवान ,पंचा पासवान ,अजय पासवान ने शंकर प्रसाद गुप्ता से रंगदारी का डिमांड किया है और रंगदारी नहीं देने पर पुरे परिवार को जान से मार फेंक देने का धमकी दिया है

अपराधियों
अपराधियों

जिसको लेकर शंकर प्रसाद गुप्ता आज वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर आवेदन दिया है शंकर गुप्ता ने कहा कि इन लोगों के द्वारा मुझे कई बार फोन के माध्यम से जान के मरने की धमकी दी गई थी जिसका रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है इन अपराधियों के द्वारा जमनी गांव में गांजा और देसी शराब बेचा जाता है जिस वजह से उनके पास असामाजिक तत्व के लोगों का आना-जाना लगा रहता है

मैंने इन सब के बचाव हेतु अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था परंतु अपराधियों के द्वारा उसे तोड़ दिया गया है इसको लेकर कई बार व्यवहार न्यायालय में सहना दर्ज कराया है एवं बाईपास थाना में लिखित शिकायत किए थे लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं होता देख आज हम वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन देने के लिए आए हैं हमें पूरा भरोसा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के यहां से हमें न्याय मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *