हुंडई अपनी लग्जरी सेडान वरना (Verna) के नए मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। साउथ इंडिया में पहली बार नेक्स्ट जनरेशन वरना को पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका कोडनेम BN7 (Codename:BN7) है। इससे पहले इस मॉडल को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खबर ये भी है कि इस न्यू वरना को साल के आखिर तक देश के बाहर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, 2023 की शुरुआत में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस न्यू मॉडल का इंजन कैसा होगा? और इसके फीचर्स में कैसे होंगे? चलिए जानते हैं।
पहली नजर में देखने पर ये नेक्स्ट जनरेशन होंडा सिटी की तरह नजर आती है, लेकिन इसका यही डिजाइन पुराने मॉडल से अलग बना सकता है। इसमें हुंडई का लेटेस्ट सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन नजर आता है। इसी तरह का डिजाइन विदेशी मार्केट में मौजूद नई एलांट्रा और सोनाटा जैसी सेडान के साथ-साथ भारत में i20 हैचबैक जैसे मॉडलों पर देखा गया है।
नई वरना में वाइड-ग्रिल लुक होगा जिसे हेडलैम्प्स के साथ मर्ज किया गया है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन भी हो सकता है। ऐसा लगता है कि इसमें नई स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस के समान एक टेपरिंग रूफ दी जा सकती है। पीछे की तरफ टेल-लैंप एंगुलर होने की उम्मीद है। यह नई एलांट्रा से मिलता जुलता होगा। नई जनरेशन वरना मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होने की उम्मीद है।
अंदर की तरफ, एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड और बड़ा केबिन देखने को मिल सकता है। फीचर्स की बात करें तो वरना में सनरूफ, LED हेडलैम्प्स और कूल्ड सीट्स जैसे सामान्य बिट्स मिलेंगे। स्पाई शॉट i20 जैसा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक कम्प्लीट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी देखा गया है।
माना जा रहा है कि कंपनी नई वरना में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन देगी। दोनों इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ऑटोमैटिक स्टार्ट स्टार्ट/स्टॉप फीचर्स से लैस होंगे। माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते कार में मौजूदा मॉडल की तुलना में 2 से 5% तक ज्यादा माइलेज मिल सकता है। इस तरह का इंजन का इस्तेमाल मारुति सियाज और होंडा सिटी हाइब्रिड में हो रहा है।
कार में गियरबॉक्स मौजूदा मॉडल की तरह मिल सकता है। मौजूदा मॉडल में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। हां, कंपनी इसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन जोड़ सकती है। इस सेडान को अगले साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और वोक्सवैगन वर्टस जैसे सेडान से होगा।