सहरसा जिला जहाँ सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के भरोली गांव में चोरों की हौसला बुलंद लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर अज्ञात चोर अपने मंसूबे मे कामयाब हो रहे हैं।एक सप्ताह पूर्व भरौली मे जेल अधिक्षक के घरों मे हुई की घटना मे पुलिस की हाथ खाली ही थी कि सोमवार की रात दो अलग अलग घरों मे अज्ञात चोरों ने कमरा का दरवाजा खोल कर 1 लाख 25 हजार नगदी व लाखों की जेवरात सहित अन्य समान चुराया।

पुलिश सिर्फ जुटी रहती है घटना कि जाँच में

प्राप्त जानकारी अनुसार कन्हैया सिंह घर में रखा 52 हजार नगदी सहित लगभग तीन लाख रुपये का सोना का गहना चोरी कर ले गया।इस मामले मे पिड़िता अमृता सिंह ने बतायी की उनके पति कन्हैया प्रसाद सिंह सुपौल जिला क्षेत्र के राघोपुर बाजार में एक नीजी कंपनी ने काम करते हैं।

हालाकि उनका लड़का अभिषेक एक नीजी बैंक में कार्यरत हैं।वे अपने घर में अकेले दुसरा कमरा में सो रहा था। मंगलवार को सुवह जब जगा तो एक घर का दरबाजा खुला था।वे अंदर गया तो देखा की घर में रखा सारा सामान इधर-उधर फैका हुआ है।तथा कई सामान घर से पूरव एक बासबिट्टी में फेका हुआ था।स्थानीय लोगों के सहयोग से फेका सामान घर लाया।देखा कि एक सोने का चेन तीन सोने की अंगुठी सहित सोने की दो झूमका सहित नगद 52 हजार रुपये ग़ायब है।

वहीं दूसरी घटना अमित सिंह और सोनू के घर में किया।जहां पिछले गेट का कुंडी खोलकर अंदर प्रवेश कर एक कमरे का ताला की कुंडली तोड़कर घर मे रखें ट्रांक वीआईप का कब्जा तोड़ 75 हजार रुपया नगदी जेवरात सहित अन्य सामान चुरा लिया और एक खेत मे कपड़ा व अन्य समान क्षत-विक्षत कर छोड़ दिया।

इधर गांव में लगातार हो रही चोरी को घटना को लेकर लोग जहां भयभीत है।वही ग्रामीण क्षेत्रों मे रात के अंधेरे मे पहरेदारी के लिए वर्षों पूर्व तैनात किए गए महाल के चौकीदार एवं पुलिस प्रशासन पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। सभी गांव में रात के पहरेदारी के लिए वर्षों पूर्व महाल अनुसार उसमें चौकीदार तैनात किया गया था। लेकिन वर्तमान समय में उन चौकीदारों से थाना में डाक पहुंचाने एवं कैदियों को कोट ले जाने

रात जग्गा करने वाले चौकीदार डाक पहुंचाने एवं कैदियों को कोट ले जाने का वागडोर संभाल रहे है

में कार्य लिया जा रहा हैं।जिससे लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने मंसुबे में कामयाब हो रहे हैं।एक साथ दो घरों मे चोरी की घटना होने की सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी के एसआई कमलेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच मे जूट गया हैं।

क्या कहते है गाँव के लोग,,,,,

अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चोर गांव में लगातार घरों को निशाना बना रही है।लेकिन पुलिस एक भी घटना को ना उद्भेदन किया है।और ना ही किसी चोर की पहचान कर उन्हें दंडनात्मक कार्रवाई की है।जिससे लगातार चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है

रिपोर्ट:- इन्द्रदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *