बच्चों की उम्र में फिर बदलाव किया गया

भोपाल. केंद्रीय विद्यालय केवी में पहली क्लास में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र में फिर बदलाव किया गया है। अब केवी स्कूल में पहली क्लास में 8 साल तक के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है। वहीं न्यूनतम आयुसीमा 6 साल ही रखी गई है। इसके साथ ही सरकार ने KV में एडमिशन के लिए संसद सदस्य (एमपी) कोटा खत्म करने के संबंध में भी संशोधित एडमिशन गाइडलाइंस जारी कर दी है।

इसके साथ ही दसवीं में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 16 साल तय की गई- केवी में पहले 6 साल तक ही उम्र के विद्यार्थियों को पहली क्लास में प्रवेश दिया जाता था। नई गाइडलाइन में यह लिमिट बढ़ा दी गई है. पहली में प्रवेश के लिए आयुसीमा अब 8 साल कर दी गई है. इसके साथ ही दसवीं में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा अब 16 साल तय की गई है।

निशक्तजनों को प्रवेश में आयुसीमा में छूट मिल सकती है- हालांकि 11 वीं और 12 वीं में प्रवेश की अधिकतम आयुसीमा तय नहीं की गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार निशक्तजनों को प्रवेश में आयुसीमा में छूट मिल सकती है। निशक्त बच्चों को प्राचार्य अधिकतम 2 साल की छूट दे सकते हैं।

इसके साथ ही सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों (KV) में एडमिशन के लिए संसद सदस्य (एमपी) कोटा खत्म कर दिया है। इस संबंध में संशोधित एडमिशन गाइडलाइंस जारी की गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा यह कदम एमपी कोटे सहित ‘विशेष प्रावधानों’ के तहत अगले आदेश तक एडमिशन पर रोक लगाने के एक हफ्ते बाद आया है। केवीएस स्पेशल डिस्पेंस एडमिशन स्कीम या एमपी कोटे के तहत लोकसभा या राज्यसभा में एक सांसद अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से अधिकतम 10 छात्रों की सिफारिश कर सकता था। कक्षा 1 से 9 तक में एडमिशन के लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में यह कोटा निर्धारित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *