किस्मत एक ऐसी चीज है, जो किसी को भी पल में मशहूर भी कर देती है तो किसी को झट से कंगाल भी कर देती है. किस्मत के आगे इंसान का भी कोई वश नहीं चलता है. इसी किस्मत की वजह से कई लोग देखते ही देखते मशहूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ही एक किस्मत वाली ने अपनी स्टोरी लोगों के साथ शेयर की. लेकिन इस स्टोरी में एक ट्विस्ट भी है. रहस्य किसे पसंद नहीं होता? कुछ रहस्य अच्छे होते हैं तो कुछ डरावने. हाल ही में एक महिला, जिसका नाम लिज़ (Liz) है, ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए अनोखे किस्मत के खेल की स्टोरी शेयर की. महिला ने पिछले साल एक घर खरीदा था. अब उसे अंदर से जो चीज मिली, उसने देखते ही देखते महिला को मशहूर कर दिया.
लिज़ ने सोशल मीडिया साइट टिकटोक पर अपनी स्टोरी शेयर की. ये स्टोरी देखते ही देखते वायरल हो गया. लिज़ ने पिछले साल नवंबर में अपने लिए एक घर लिया था. ये घर थोड़ा पुराना था. रिनोवेशन के बाद महिला ने घर की साफ-सफाई शुरू की. हाल ही में जब महिला घर के एक कमरे की सफाई कर रही थी तो उसने कमरे में बिछी पुरानी कालीन को उठाया. कालीन के नीचे उसे एक बॉक्स जैसे आकार का कुछ नजर आया. जब महिला ने दराज़ को खोला तो पाया अंदर एक तिजोरी है. ये देखकर महिला की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
70 के दशक है है घर लिज़ की ख़ुशी थोड़े ही समय के लिए रही. इस तिजोरी में पासवर्ड लगा हुआ था. जिसकी वजह से महिला उसे खोल नहीं पाई. ये घर 70 के दशक का बना हुआ था. लेकिन अब महिला समझ नहीं पा रही है कि इसे खोला कैसे जाए? अपनी इस डिस्कवरी के बारे में महिला ने आगे बताया कि उसे कालीन के नीचे कुछ दरार जैसा दिखा था. वही देखने के लिए उसने कालीन हटाई. लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि इसमें एक तिजोरी होगी. लिज़ ने इस तिजोरी को खोलने के लिए अभी तक कई लॉकस्मिथ्स से बात कर ली है. लेकिन कोई भी इतने पुराने फ्लोरसेफ को खोलने को तैयार नहीं है.
अभी तक इस वीडियो को शेयर होने के बाद करीब 60 लाख लोग देख चुके हैं. लिज़ ने सेफ बनाने वाली कंपनी से भी संपर्क किया है. लेकिन कुछ फाइनल नहीं हो पाया है. लिज़ के साथ ही कई अन्य लोग भी ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस तिजोरी के अंदर क्या है? कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि जैसे ही ये तिजोरी खुले उसकी अपडेट जरूर दी जाए. अब देखना है कि तिजोरी के खुलने पर लिज़ की किस्मत कैसे बदलेगी. फिलहाल इसके वीडियो से ही वो काफी मशहूर हो चुकी है.