मुंगेर और बेगूसराय के बीच में जोड़ने वाले सड़क सह रेल पुल का लोकार्पण 11 फरवरी को होना है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण पर आम लोगों को समर्पित करेंगे. नितिन नवीन ने इसको लेकर जानकारी दी है.

इस दौरान बोलते हुए नितिन नवीन ने कहा है कि यह पुल मुंगेर और बेगुसराय को जोड़ेगा. ऐसे में अब कहा जा रहा है इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. टोपो लैंड के मुआवजे की राशि के भुगतान के कारण यह परियोजना धीमी हो गई थी. राज्‍य सरकार द्वारा अक्‍टूबर 2021 में विशेष पैकेज के जरिये मुआवजे की राशि 57 करोड़ दी गई थी. साथ ही यह भी कहा गया है कि रेल सह सड़क पुल के निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई है.

Raj Institute

इस दौरान बोलते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा है कि यह पुल NH-31 से मिलेगा. बता दें कि राजेंद्र सेतु पुल पर बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक दी गई है. ऐसे में मुंगेर से बेगूसराय जाने के लिए भागलपुर से नवगछिया होते हुए जाना पड़ रहा था. इस पुल के बन जाने के बाद से आवागमन लागू होने से विक्रमशिला सेतु पर दबाव कम होगा जो अभी अत्यधिक वाहनों के परिचालन के दबाव से जूझ रहा है. इस पुल के बन जाने के बाद से बेगूसराय से देवघर तक की सीधी संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *