भागलपुर पुलिस जिला के सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर सबसे ज्यादा सुरक्षित क्षेत्र माने जानेवाले ब्लॉक चौक पर बेखौफ अपराधियो ने बीती रात एक जाने-माने चिकित्सक को अपना निशाना बनाया। छह अपराधी हथियार के बल पर चिकित्सक के परिवार का 15 लाख की जेवरात और पांच लाख नकद डकैती कर ले गए। डकैतों ने परिजनों को बंधक बनाकर एक घंटा तक घर में तांडव मचाया। पीड़ित वयोवृद्ध चिकित्सक डा. विश्वपति चटर्जी उर्फ बबलू डाक्टर ने बताया कि सभी परिजनों के मोबाइल नगदी सहित जेवरात खंगालने के बाद आराम से अपराधी हथियार लहराते एक आटो  के सहारे भाग निकले। डकैत पूरे परिवार का आठ मोबाइल भी साथ लेते गये।

रोगी बन कर आए डकैत

पीड़ित की माने तो देर रात दरवाजे को नोक किया गया। कंपाउंडर जितेंद्र सिंह ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने इलाज कराने की बात कही। कंपाउंडर ने कहा की बगल में अस्पताल है। आप वहीं चले जाइए। उसके बाद बदमाशों ने पानी पिलाने की बात कही। कंपाउंडर पानी लाने गया। उसके साथ ही बदमाश प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर कंपाउंडर सहित चिकित्सक के पूरे परिवार को बंधक बना लिया। जाते वक्त बदमाशों ने कहा की यदि पुलिस को जानकारी दी तो पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा। जिस समय घर में डकैती हो रही थी। उस समय डा. विश्वपति चटर्जी उर्फ बबलू डॉक्टर, चिकित्सक की पत्नी कल्पना चटर्जी, बड़ा लड़का डॉक्टर भास्कर चटर्जी, बड़ी बहू सरवरी चटर्जी, छोटी बहू अर्पिता बनर्जी, पोती 11 वर्षीय ब्राह्मी चटर्जी, पोता छह वर्षीय बिभाष चटर्जी उपस्थित थे।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ सबौर थानेदार पवन कुमार सिंह पहुंचे। कुछ देर बाद ही पुलिस के वरीय अधिकारियों का जत्था भी चिकित्सक के घर पहुंचा और घटना का मुआयना किया। पीड़ित को पुलिस के वरीय अधिकारी ने अपराधियों के बहुत जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

शक के आधार पर कई से हो रही पूछताछ

सबौर पुलिस घटना को लेकर शक के आधार पर कई लोगों से थाना लाकर सख्त लहजे में पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं, डकैती की घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई है। सबौर थानेदार पवन कुमार सिंह ने कहा की बहुत जल्द घटना का उद्भेदन किया जाएगा और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। संबंधित ठिकानों पर छापामारी किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *