भारत में शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है. देशभर में अलग-अलग राज्यों में होने वाले विभिन्न रीति-रिवाजों में एक बात जो कॉमन है वो है दुल्हन की विदाई अक्सर, हम शादियों में देखते हैं कि शादी के बाद जब विदाई होती है तो न सिर्फ दुल्हन बल्कि उसके घरवाले भी काफी भावुक हो जाते हैं. कई वीडियो तो ऐसे सामने आए हैं, जिसमें दुल्हन ससुराल जाने से ही मना कर दिया लेकिन उसे जबरदस्ती भेजा गया. सोशल मीडिया पर एक और शादी का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के आप थोड़ी देर के लिए हैरान रह जाएंगे.
विदाई के वक्त फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा
वायरल होने वाले वीडियो में हैरानी वाली बात यह है कि अपनी विदाई में दुल्हन नहीं रो रही होती, जबकि उसके साथ चल रहा दूल्हा फूट-फूटकर रोने लगता है. यह देखकर वहां मौजूद लोग सोच में पड़ गए कि आखिर दूल्हा क्यों रो रहा है. वीडियो के शुरुआत में लगेगा कि दूल्हा रो रहा और साथ में मौजूद दुल्हन ठहाके मारकर हंसने लगती है. दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है, जबकि दूल्हा रोते-रोते बाहर आता है. कुछ ही सेकेंड के बाद वीडियो देखने पर समझ आएगा कि दूल्हा रोने का नाटक रहा होता है.
सोशल मीडिया पर दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल
जहां दुल्हन हंस रही होती है, वहीं दूल्हा लगातार रोने की एक्टिंग करता रहता है. सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ध्यान देने लायक बात यह है कि विदाई के वक्त दुल्हन कहीं भी उदास नजर नहीं आती. इंस्टाग्राम पर divyavermamakeupartist नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लग गया झटका, उम्र भर के लिए’. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.