रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित आदर्श थाना में SDPO, गणपति ठाकुर, ने कैम्प लगवाकर सभी पुलिसकर्मियों को वेक्सीन लगवाने की है।
SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की कोविड को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार थाना में कैम्प लगवाकर सभी पुलिसकर्मियों को वेक्सीन लगवा रहे हैं।
ताकि कोविड जैसे महामारी से बचने के लिए कारगर साबित होगा।
साथ हीं सभी जनता से भी अपील कर रहे हैं की जो भी लोग वेक्सीन नहीं लिए हैं वो वेक्सीन जरूर लगवा लें।
ताकि कोविड जैसे महामारी से बचा जा सकें।
सभी क्षेत्रों में भी कैम्प लगवाकर कर वेक्सीन दिया जा रहा है।
सभी लोग वेक्सीन जरूर लगवावें।
वहीं सभी जनता से ये भी अपील किया की अपने आप को बचाना हो परिवार वालों को बचाना हो, समाज को बचाना हो, तो मास्क जरूर लगावें।
साथ हीं परिवार वालों और समाज को मास्क लगवाने का प्रयास करें।