आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से हरा दिया और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 144 रन का स्कोर बनाया। ऐसा लग रहा था कि लखनऊ के सामने टीम का यह स्कोर छोटा पड़ेगा। लेकिन गुजरात की टीम में जब कारामाती राशिद खान (Rashid Khan) जैसे गेंदबाज शामिल हो, तो लखनऊ के लिए यह स्कोर मुश्किल होना ही था। राशिद ने IPL करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। अपने इस बेस्ट प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तानी स्पिनर ने टी20 क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार विकेट चटकाते ही राशिद ने टी20 क्रिकेट में अपने सबसे तेज 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। राशिद ने महज 23 साल की उम्र में ही इस मुकाम हो हासिल कर लिया है। टी20 क्रिकेट में अब उनके 323 मैचों में अब उनके 450 विकेट हो गए हैं। राशिद अब दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर के 451 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज एक विकेट ही दूर है। ताहिर ने 356 मैचों में ये विकेट झटके हैं। वहीं, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डवैन ब्रावो टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर है। ब्रावो ने 531 मैचों में अब तक 587 विकेट चटकाए हैं।
लखनऊ के खिलाफ 24 रन देकर चार विकेट राशिद का आईपीएल में अब तक का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं, इसके अलावा 2020 में ही उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था।