भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव श्रीमान प्रदीप कुशवाहा जी के द्वारा आनंदराम ढांढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय विकास हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं संगठन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारियां दी गई।
प्रदेश सचिव श्रीमान प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा, अनुशासन ,नेतृत्व में आस्था एवं सहयोग से श्रेष्ठता को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर एक शिक्षक को शिक्षा में उत्कृष्टता लिए अपना लक्ष्य भी होना चाहिए। तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत होती है। योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने बताया की देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो गए इस पर हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस आजादी के अमृत महोत्सव पर क्रीड़ा भारती ,विद्या भारती एवं पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वाधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन किया जा रहा है ।
इस 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत भारती शिक्षा समिति बिहार प्रांत में 14 जनवरी से 07 फरवरी तक सूर्य नमस्कार अभियान में विद्यालय के आचार्य , भैया बहन एवं अभिभावक प्रबंध समिति अधिकारी एवं सदस्यगण, पूर्व छात्र ,पूर्व आचार्य तथा कर्मचारी हिस्सा लेंगे। खुद को सुरक्षित रखना अपनी बहुत बड़ी जिम्मेवारी है । हम आपदा को अवसर में बदल सकते हैं जरूरत है अपने कार्य को दोगुनी मेहनत का लक्ष्य की ओर बढ़ने की। प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।