राजधानी पटना के दुलहिन बाज़ार थाना इलाके के एक स्कूल के सेंटर से इंटर की परीक्षा देने आई स्टूडेंट मोहब्बत में अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली है। एक तरफ छात्रा के पिता अपने बेटी के परीक्षा देकर निकलने का इंतजार गेट पर कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के वंशीधर स्कूल में इंटर की परीक्षा चल रही थी। गुरुवार को विद्यालय सेंटर पर विज्ञान की परीक्षा थी। इसी दौरान में दतियामा निवासी सुनील कुमार शर्मा की बेटी कुमारी निधि शर्मा ( काल्पनिक नाम ) अपने पिता के साथ परीक्षा देने आई थी। अपनी बेटी को परीक्षा सेंटर पर छोड़कर पिता बाहर गेट के पास  बैठकर अपने बेटी का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद पिता अपने बेटी का गेट से निकलने की राह देखते रहे। परीक्षा सेंटर से जब सभी लड़कियां निकल कर अपने घर चली गयी इसके बावजूद भी निधि शर्मा कहीं नहीं नजर आई। इससे परेशान पिता अपनी बेटी को खोजने के लिए इधर उधर भाग दौड़ करना शुरू कर दिया। 

Raj Institute

इस बीच छात्रा की एक सहेली ने उनके पिता को यह बताएं कि उनकी बेटी दूसरे गेट से अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पिता काफी परेशान हो गए और इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस परीक्षा सेंटर पर पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दिया। वही, दुलहिन बाज़ार थानेदार अशोक कुमार  घटना की सूचना उन्हें मिली है लेकिन छात्रा के पिता द्वारा समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की कोई लिखित आवेदन नहीं दी गई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *