बॉलीवुड इंडस्ट्री में रिश्ते भी कमाल के होते हैं. समय के साथ कई हसीनाओं ने समाज के दकियानूसी विचारों को
ईशा शरवानी: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस ईशा शरवानी ने बिना शादी के ही मां बन चुकी हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो अपने बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहती थीं लेकिन बाद में उनकी राहें अलग हो गईं और अब ईशा अपने बेटे का लालन-पालन अकेले कर रही हैं.
माही गिल: मशहूर एक्ट्रेस माही गिल भी एक बच्ची की मां हैं. माही ने यह खुलासा तो कभी नहीं किया कि उनके बच्चे के पिता कौन हैं, लेकिन वह लंबे समय किसी के साथ रिलेशनशिप में थीं. इस रिलेशनशिप में रहते हुए उन्हें बेटी हुई थी. माही अब अकेले अपने बेटी को पाल रही हैं.
एमी जैक्सन: बॉलीवुड से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाली एक्ट्रेस एमी जैक्सन एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. वो बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थीं. लेकिन साल 2021 में दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली.
नीना गुप्ता: दिग्गज एक्ट्रेस नीना ने वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए बेटी मसाबा को जन्म दिया था. हालांकि विवियन से नीना का रिलेशन लंबा नहीं रहा. अकेले ही नीना ने मसाबा की परवरिश की.
कल्की केकलां: एक्ट्रेस कल्कि इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन में रहती हैं. गाय के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है, जबकि अभी तक काल्कि ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी नहीं की है.