रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार , वार्ड नंबर 3 , साहू टोला निवासी एवं पान दुकानदार सुरेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र नीरज कुमार को सोमवार की देर शाम कोरेक्स पीने से मना किया तो, दो युवकों ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया।

जिससे वो बुड़ी तरह जख्मी हो गया, हमले से शरीर के चार हिस्से में जख्म दिखे। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने एक युवक मोनू कुमार को पहचानने की बात बताई है।

पीड़ित ने बताया कि उनके दुकान पर मोनू और उनके एक अन्य मित्र पहुंचे। उनसे सिगरेट लिए। वे लोग दुकान के सामने कोरेक्स पीने बैठ गए। उन्होंने मना किया। वे लोग गाली गलौज करने लगे। फिर हाथापाई के दौरान चाकू से उनके ऊपर हमला किया।

उनके दुकान में लूटपाट भी मचाई गई है।वही जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। पुलिस बयान दर्ज कर जांच जूट गई है ।