शराबबंदी वाले बिहार में हजारों लीटर देसी और विदेशी शराब नष्‍ट किया गया है. गोपालगंज में करोड़ों की जब्त शराब को सबेया एयरपोर्ट पर जेसीबी चला दी गयी. गोपालगंज में जून महीने में हथुआ अनुमंडल के 6 थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में लाखों की देसी और विदेशी शराब जब्‍त की गई थी

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सबेया एयरपोर्ट पर बोतलों को नष्‍ट कर दिया गया. बोतलों पर जेसीबी चलवा दी गई. मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 3 हजार 809 लीटर देसी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलवा दिया गया. कार्रवाई के बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जमीन खोदकर शराब की खाली बोतलों को दफन कर दिया गया. इनमें कटेया, श्रीपुर ओपी, फुलवरिया, हथुआ, भोरे और विजयीपुर थाने में जब्त शराब शामिल है.

उन्होने बताया कि देसी शराब करीब 1305.200 लीटर और विदेशी शराब करीब 2504.530 लीटर शामिल है. एसडीपीओ ने कहा कि शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस पड़ोसी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. इसका नतीजा है कि भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर उसे जेसीबी से नष्ट कराया गया. शराब को नष्ट करने की इस कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवा कर इसे कोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी (डीएम) को भी सौंपा गया.

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई इसका उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है. गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार का कहना है कि शराब तस्करों को गोपालगंज में पनाह नहीं दिया जाएगा. पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed