भागलपुर सुलतानगंज डीएसपी डाॅ गौरव कुमार ने आर्दशनगर गाँव के एक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा जिन्दा जलाकर मारने के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बडा खुलासा करते हुये बताया कि आर्दशनगर गाँव के बहियार मैं गोपाल कुमार उम्र 25 वर्ष पिता दिनेश शाह साकिब आदर्श नगर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को बीते रात्रि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया था|

प्राप्त सूचना के आलोक में घटनास्थल पहुंचकर मृतक के भाई गोविंद कुमार का बयान दिया गया जिसमें उन्होंने कांड में नीज गांव के पहला खाजा कुमार पिता उपेंद्र मंडल दूसरा छोटू कुमार पिता भोला मांझी एवं उसके अज्ञात मित्रों को आरोपित किया गया कांड को गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम के सदस्यों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं स्वान दस्ता एफ. एस. एल. टीम की सहायता से भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया एवं कांड में संलिप्त नामजद अभियुक्त खाजा कुमार छोटू कुमार अपराधी घर आदर्शनगर थाना सुल्तानगंज को गिरफ्तार किया गया है|

एवं कांड का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है| मुख्य अभियुक्त खाजा कुमार घटना के बाद पटना फरार हो गया था सभी गुप्त सूचना के आधार पर खाजा कुमार को एवं छोटू कुमार को आदर्श नगर में अपना वर्चस्व चलाते हैं तथा मृतक से उसका मोबाइल रंगदारी के रूप में लेना चाहते थे प्रतिरोध के फलस्वरूप उसकी हत्या कर दी गई थी|इस संबंध में सुलतानगंज थाना कांड संख्या 493/ 22 दिनांक 19.12.22 धारा 302/ 201/120 बी/34 भा.द. वि.दर्ज किया गया है |घटना स्थल से प्रयुक्त खून लगा हुआ ईट खाजा कुमार के घर का चाबी मृतक के मोबाइल का कवर बरामद किया गया है

बाइट-डॉ गौरव कुमार डीएसपी लॉयन ऑर्डर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *