इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने घोरघट पुल का निरक्षण करते हुए ठेकेदार को डाट फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के पुर्व निर्माणाधीन पुल को कार्य पुर्ण करे ताकि सही समय पर घोरघट पुल का उदघाटन हो सके।साथ ही हेलीपैड के लिए गनगनिया एन.एच.80 से सटे हुए निजी जमीन का भी निरक्षण करते हुए सीओ शंभुशरण राय एंव विडिओ मनोज कुमार मुर्मू को हिदायत देते हुए जमीन मालिक से मिलकर हेलीपैड की तैयारी सही समय पर करने कि बात कही।
इस दौरान ,,एसडीएम राजेश झा राजा, ,डीएसपी डॉ.गौरव कुमार,सदर एसडीओ धन्जय कुमार,सीटीएसपी स्वर्ण प्रभात सहित वरिय अधिकारी मौजुद थे।