पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी चंपानगर भागलपुर के प्रांगण में कक्षा पंचम के भैया बहनों के बीच मुकुट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं शशिकांत गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा पूर्ण मानव क्षमता को प्राप्त करने हेतु मूलभूत आवश्यकता है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ही भारत का भविष्य निर्भर है आज के मुकुट निर्माण प्रतियोगिता से भैया बहनों के अंदर क्रियात्मक ज्ञान का विकास होगा जो वर्तमान समय की मांग है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार का ज्ञान अर्जन करवाना शिक्षकों का कर्तव्य हो गया है।


मुकुट निर्माण कार्यक्रम में कक्षा पंचम के 40 भैया बहनों ने भाग लिया जिसमें कक्षा पंचम क से प्रथम स्थान माही प्रज्ञा द्वितीय स्थान गरिमा दैलानियाँ एवं तृतीय स्थान जया गुप्ता ने प्राप्त किया साथ ही पंचम ख से प्रथम स्थान सोहम कुमार द्वितीय स्थान अंकुश कुमार एवं तृतीय स्थान युवराज कुमार ने प्राप्त किया। शेष भैया बहनों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *