आज भागलपुर के खरमनचक स्थित भागलपुर शतरंज कैंप में भागलपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित सीनियर, विमेंस और अंडर-11 आयु वर्ग की एक दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11:30 बजे भागलपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, नेहा कुमारी, अर्चना दास, अरुण पाठक, मनोज प्रभाकर एवं कई अन्य गणमान्य अतिथियों, खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।



कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत तरीके से की गई, जब +2 इनोवेशन क्लासेस के संचालक मनोज प्रभाकर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बालाजी देव अंशुमान के साथ पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। यह पल सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा।

मुख्य निर्णायक और सीनियर नेशनल आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कुल 6 चक्रों में खेली गई, जिसमें आठ अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी भी शामिल रहे।

**परिणाम निम्नलिखित रहे:**
सीनियर कैटेगरी में आनंद शेखर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 में से 5 अंक अर्जित किए और विजेता बने। बकल्स स्कोर के आधार पर अंकुश कुमार को दूसरा तथा सुधाकांत दास को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन दोनों ने भी 6 में से 5 अंक अर्जित किए, जिससे प्रतिस्पर्धा अत्यंत रोमांचक रही।



विमेंस कैटेगरी में आकृति तिवारी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं सुमन साक्षी और रिमी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

अंडर-11 आयु वर्ग में तुषार कुमार ने सभी को पीछे छोड़ते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में बालाजी देव अंशुमान दूसरे और आरव हरलालका तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में ‘इमर्जिंग प्लेयर’ का पुरस्कार अभिजीत कुमार को प्रदान किया गया, जिन्होंने 6 में से 4 अंक अर्जित कर अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया।

**प्रतिनिधित्व का अवसर:**
इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। विमेंस कैटेगरी की विजेता आकृति तिवारी 24 से 28 मई तक पटना में आयोजित विमेंस स्टेट सिलेक्शन टूर्नामेंट में भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। सीनियर वर्ग में विजेता आनंद शेखर 1 से 6 जून तक शेखपुरा में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहीं, अंडर-11 विजेता तुषार कुमार 9 से 14 जून तक बेगूसराय में होने वाली प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

**समापन समारोह का आयोजन:**
प्रतियोगिता के अंतिम चक्र की समाप्ति के पश्चात समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष एवं शहर के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रतियोगिता निदेशक अमित कुमार झा, डॉ. पम्मी राय, मनोज प्रभाकर, अरुण कुमार पाठक, एबीपी न्यूज़ के संपादक अनमोल पांडे और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “भागलपुर की प्रतिभाएं लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। आज की प्रतियोगिता इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा, गगन कुमार, सागर चंद्रवंशी एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन अत्यंत अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे खिलाड़ियों और अभिभावकों दोनों में उत्साह बना रहा।

**निष्कर्ष:**
इस एक दिवसीय प्रतियोगिता ने भागलपुर के युवा शतरंज खिलाड़ियों को न केवल प्रतिस्पर्धा का अवसर दिया, बल्कि उन्हें भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग भी दिखाया। आनंद शेखर, आकृति तिवारी और तुषार कुमार जैसे उभरते सितारों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

भागलपुर जिला शतरंज संघ की इस पहल ने स्थानीय प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया है, जिसकी गूंज भविष्य में निश्चित ही राष्ट्रीय पटल तक पहुंचेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *