बिहार में सिपाही बहाली की रुकी हुई प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है। इस बार 21 हजार 391 पदों के लिए 6 चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इसकी शुरुआत 7 अगस्त से होने जा रही है। इसके बाद 11 अगस्त, 18, 21, 25 और अंतिम चरण 28 अगस्त को होगा। परीक्षा पहली पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। इस बार होम सेंटर नहीं होगा। गौरतलब है कि सिपाही बहाली परीक्षा अक्टूबर 2023 में हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने से रद्द करनी पड़ी थी। अब परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही बहाली) के अध्यक्ष ने सभी डीएम को पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान
बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया
भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा