बिहार के सासाराम जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड के एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश के एक ट्रक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सासाराम–चौसा मार्ग पर अमवलिया चर्च के पास अहले सुबह हुआ। मृतक चालक की पहचान झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ निवासी टुनटुन उर्फ धनेश्वर कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निवासी अर्जुन यादव के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्जुन यादव प्लाईवुड लोड कर सासाराम की ओर जा रहे थे, जबकि धनेश्वर कुमार टाटा कंपनी का सरिया लेकर बक्सर की दिशा में जा रहे थे।इसी दौरान अमवलिया चर्च के पास दोनों ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयावह थी कि एक ट्रक सड़क किनारे गहरे पानी में पलट गया, जिससे झारखंड के चालक धनेश्वर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के चालक अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
