उर्फी जावेद ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में हों या वेस्टर्न, हमेशा कुछ ऐसा करती हैं जो सबसे अलग होता है। यही वजह है कि सभी का अटेंशन उन पर जाता है और वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार उर्फी ने साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। फैन्स का उनसे नजरें हटाना मुश्किल है।
उर्फी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है और पल्लू गिराकर पोज दे रही हैं। उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किए।
कभी वह कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं तो कभी किसी दूसरी ओर देख रही हैं। खुले बाल और बड़े ईयररिंग्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
उर्फी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, गोल्डन की तरह।‘
तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘साड़ी में तुम्हारा लुक बहुत अच्छा है ग्लैमरस… हॉट सेक्सी।‘ एक ने कहा, मैं आपका बड़ा फैन हूं। तो एक ने लिखा, ‘आप किसी विश्व सुंदरी जैसी हैं।‘
उर्फी अपने कपड़ों के लिए ही मशहूर हैं। वह अजीबो-गरीब लुक वाले कपड़े पहनकर पपराजी को पोज देती हैं।
बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेकर मशहूर हुईं उर्फी ने ये तस्वीर कुछ दिन पहले शेयर की थी जिसमें वह बैकलेस हैं।
उर्फी जावेद के पास इस वक्त कुछ प्रोजेक्ट हैं। कुछ दिनों पहले होली पर उनका एक पंजाबी गाना हल चल रिलीज हुआ था। गाने को पंजाबी सिंगर कोरला मान ने गाया है।
बॉलीवुड सेलेब्स के लिए लोगों के बीच में जोरदार क्रेज देखने को मिलता है। कभी फैन्स सेलेब्स के लिए टैटू बनवाते हैं तो कभी उनके पीछे हर जगह पहुंच जाते हैं। ऐसे में अपने पसंदीदा सेलेब्स के लिए फैन्स कई बार ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो खबरें बन जाती हैं। वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के नाम से तो जगह और चीजों के भी नाम हैं। इस रिपोर्ट में आपको ऐसे ही सेलेब्स और उन जगहों/ चीजों के बारे में बताते हैं।