सहरसा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा घर से फरार हो गया है। वहीं इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। जी हा सहरसा के बिहरा थाना इलाके के खोनहा गांव में एक 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को चाकू घोंप हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के बड़े बेटे ने छोटे भाई पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
वही घटना के बाद आरोपी बेटा फरार है। जबकि पुलिस मौके पर पहुँच कर हत्या को लेकर कार्रवाई में जुटी है। मृतक की पहचान जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के खोनहा गांव निवासी 60 वर्षीय सुकुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक के बड़े बेटे राजेश कुमार ने बिहरा पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि मेरा छोटा भाई 25 वर्षीय ब्रजेश कुमार देर रात घर में सोये हुए अवस्था में पिताजी को छाती में चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर खुद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मेरा भाई नशे का आदी था।
जिसको पिता द्वारा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही वो नशा मुक्ति केंद्र से घर आ गया था। इस घटना कि सुचना पर बिहरा पुलिस मौके पर पहुँच कर कार्रवाई में जुटी है। बिहरा थाना के थानाध्यक्ष सह ट्रेनी डीएसपी दयानन्द ने कहा कि बेटे द्वारा पिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस. आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक के बड़े बेटे के बयान पर केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें