सहरसा से इंद्रदेव की रिपोर्ट
सहरसा में वुडको द्वारा तकरीबन करोड़ों की लागत से लोगों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई जल मीनार और जगह जगह नलके लगाए गए हैं, लेकिन शहरी इलाके में अधिकांश जगहों पर यह नलके सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है, जिला मुख्यालय के एसपी ऑफिस, कलेक्ट्रेट गेट, जिला स्कूल रोड, सदर अस्पताल रोड तक लगाए गए नलके से एक बूंद भी पानी लोगों को नसीब नही हो रहा है, नलका लगाने का मक़सद था कि आम लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराई जा सके लेकिन यह बस छलावा साबित हो रहा है,
खासकर भीषण गर्मी में लोगों को इस नलके से स्वच्छ पेयजल नही मिल रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से करोड़ों की लागत से स्वच्छ पेयजल के लिए यह योजना लाई गई लेकिन जब जिला मुख्यालय का यह हाल है तो फिर अन्य जगहों का क्या हाल है आप सोच सकते हैं, कुछ लोगों का कहना है कि शुरुवाती दौर में आयरन युक्त पानी आता भी था लेकिन अब वो भी पानी नही आ रहा है.
इस सम्बंध में जब वुडको के सहायक परियोजना निदेशक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिले में कुल 21 वार्डो में वाटर सप्लाई चालू है, जिनमे कुछ जगहों पर अभी काम चल रहा है. नलके बन्द पड़े होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर असामाजिक तत्वों द्वारा नलके को तोड़ दिया जाता है, विभाग द्वारा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जा रही है, आपके द्वारा संज्ञान में नल टूटे और बन्द होने की जानकारी मिली है उसे भी हमलोग देखकर दुरुस्त कर देंगे.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान