सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत अंतर्गत जंगली महादलित टोला में बाबा दीनाभद्री मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉक्टर आलोक रंजन ने फीता काट कर किया। बाबा दीना भद्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की बाबा दीना भद्री एक सच्चे इंसान थे जो अपने कर्मबल से देवतुल्य हो गए इसलिए समाज में हर तबके के लोग अगर बाबा दीना भद्री के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं तो वे भी समाज में पूजनीय हो जाएंगे।इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।