बिहारबिहार

सहरसा, बिहार शिक्षा परियोजना, शिक्षा विभाग, सहरसा द्वारा 22 मार्च को आयोजित बिहार दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता में सफल बच्चों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रवाना किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक और संभाग प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर इन बच्चों को पटना के लिए प्रस्थान कराया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहरसा जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित इन प्रतिभाशाली छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बिहार
बिहार



प्रतियोगिता में चयनित छात्रों के साथ शिक्षक विकास कुमार, भवेश कुमार और शिक्षिका नेहा प्रिया को भी भेजा गया, जो बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और गणमान्य लोग, जिनमें श्री आनंद झा, अजय कुमार ठाकुर, सुमन कुमार, आनंद राज, सत्यप्रकाश, और राजेश खन्ना शामिल थे, उपस्थित रहे।

बिहार दिवस पर आयोजित यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जहाँ वे अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिले के छात्र इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग लेकर सहरसा का नाम रोशन करेंगे।

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *