बाढ़बाढ़


नाथनगर दियारा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित महाशय ड्योडी मे एवम अन्य कई जगह सरण लिए हुए हैं। जीवन जागृति सोसाइटी एवं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में महाशय ड्योडी में बाढ़ क्षेत्र से प्रभावित लोगों को लिए विस्थापित लोगों के लिए महिला पुरुष एवं बच्चों हेतु मुफ्त स्वास्थ्य क कैंप का आयोजन किया गया ।

इसमें शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर आरपी जायसवाल एवं डॉक्टर विनय कुमार झा ने वयस्क व्यक्तियों को इलाज किया जबकि संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बच्चों का इलाज किया।इस दौरान उन्हें दवाइयां भी दी गई।

बाढ़
बाढ़

यहां तक कि जो दवा उपलब्ध नहीं था उसे स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक एवम स्वस्थ्य कैंप के संयोजक तुलसी मंडल के माध्यम से खरीदकर देने का दिशा निर्देश को संस्था के अध्यक्ष द्वारा दिया गया।ज्यादातर बच्चे सर्दी खांसी बुखार एवं पेट दर्द की समस्या से ग्रसित थे। जबकि वयस्क लोगो मे घाव, बुखार पेट खराब एवम खांसी की समस्या से ग्रसित । इसमें करीब 100बच्चो महिलाओं एवम पुरुषो ने इलाज कराया


इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में समाजसेवी टिंकू यादव अभिनंदन यादव, उमेश रजक नीरज कुमार , जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नाथनगर प्रखंड के अध्यक्ष तुलसी मंडल , जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष आनंदी सिंह, टी के मिश्रा चंद्रकांत भारती, रंजीत मंडल राज सिंह, रूपा साह, चंदन, राजू झा बमबम सिंह अखिलेश इत्यादि ने सहभागिता निभाई

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *