शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को किया शांत

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद सुलतानगंज के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में स्कुली बच्चों को रसोईया के द्वारा कुत्ते का जुटा भोजन कराने पर अभीवाक व बच्चों ने जमकर किया हंगामा | वही ग्रामीण, वार्ड पार्षद सुभाष कुमार एंव स्कुली बच्चों ने बताया कि रसोईया लुसी देवी, मौसम देवी के द्वारा कुत्ते का जुटा भोजन कराया गया है और बच्चों को दवाई के लिए रसोईया और नर्स में झड़प होने पर यह सभी घटना हुई है जो इसके लिए स्कूल से रसोईया लुसी देवी एंव मौसम देवी को हटाने की मांग किया |

और स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एंव रसोईया से कार्यालय में स्कूल के समय घंटों बातचीत होने पर यह बबाल हुआ है| वही प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने यह सभी बात झुठा है ऐसी कोई बात नहीं है और रसोईया लुसी देवी ने भी कहा कि कुत्ते का जुटा भोजन नहीं कराया गया है यह सभी बात झुठा है| तभी इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती पहुंचने पर ग्रामीणों एंव बच्चों से बातचीत करने पर यह घटना चार पांच दिन पुराना बताया गया और ग्रामीणों ने रसोईया लुसी देवी एंव मौसम देवी को तत्काल हटाने की मांग किया|

तभी शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती ने स्कुली बच्चों एंव रसोईया, प्रधानाध्यापक से बातचीत कर ग्रामीणों को कहा कि रसोईया को हटाने के लिए ग्रामीण की और से ही शिक्षा समिति का चयन कर रसोईया की नियुक्ति की गई है जो आप लोगो को शिक्षा समिति की बैठक कर रसोईया का चयन कर सुचित करे तभी रसोईया को बदला जा सकता है कि बात कही | इस दौरान शिक्षक, अभीवाक, एंव स्कुली बच्चे मौजूद थे|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed