पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जलालगढ़ में हांसी रहिका गांव में फायलेरिया का दवाई खाने से 21 लोग बीमार पड़ गए, जिसमें बच्चे महिलाएं शामिल थी. सभी को आनन-फानन में जलालगढ़ पीएचसी लाया गया है, जहां से चार लोगों को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना के बाबत लोगों ने कहा कि आशा कर्मी ने गांव में जाकर लोगों को फायलेरिया की दवाई खिलाया. उसके बाद उन्हें उल्टी और सर में चक्कर की शिकायत होने लगी. इसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां स्लाइन चढ़ाने के बाद लोगों को राहत मिली.
वहीं सदर एसडीएम राकेश रमन ने कहा कि इस दवाई के खाने के बाद कुछ लोगों में इस तरह की शिकायत होती है जो आम है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
लोग अफवाह में ना पड़े. उन्होंने कहा कि कल 21 लोग यहां आए थे, जिसमें चार को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सभी की स्थिति सामान्य है. घबराने की आवश्यकता नहीं है.
वहीं सिविल सर्जन पीके कनौजिया ने कहा कि इस दवाई के खाने से कुछ लोगों में हल्की परेशानी होती है जो सामान्य सी बात है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इसको लेकर पहले से ही अलर्ट थे. इसलिए स्वास्थ्य टीम और एंबुलेंस की पहले से ही व्यवस्था कर ली गई थी. अधिकांश लोग ठीक होकर अपने घर भी वापस लौट गए हैं.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें