भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई
बैठक में नगर निगम भागलपुर, नगर परिषद सुल्तानगंज एवं नवगछिया तथा सभी नगर पंचायत को औद्योगिक क्षेत्र, वाणिज्यकी क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र एवं शांत क्षेत्र चिन्हित कर वहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निर्धारित मापदंड के अनुसार करने हेतु नोटिस बोर्ड लगवाने एवं इसका प्रचार प्रचार करवाने हेतु निर्देशित किया गया
अस्पताल, स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर परिधि को शांत क्षेत्र घोषित किया गया है वहां ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है इस आशय का सूचना प्रसारित करवाने हेतु निर्देशित किया गया
वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु सभी नगर निकाय द्वारा स्वीपिंग मशीन से सभी सड़क को सफाई किया जाना है। बताया गया कि भागलपुर नगर निगम में दो स्वीपिंग मशीन है, इसका प्रयोग यदा कदा एवं त्योहारों के अवसर पर किया जाता है जिलाधिकारी ने प्रतिदिन इसका प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें