धनकरधनकर

हजारों स्त्रियों व बालिकाओं ने भव्य कलश शोभायात्रा में किया शिरकत

भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर प्रखंड स्थित धनकर गांव में भगवान भोलेशंकर की शिवलिंग की स्थापना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। बताते चलें कि इस शिव मंदिर का शिलान्यास विगत 2012 में भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय दीपक सिंह ने किया था।आज धनकर गांव के मंदिर प्रांगण से गंगा घाट के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसका विधिवत उद्घाटन भी माननीय दीपक सिंह जी ने किया।

धनकर
धनकर

वहीं श्री सिंह ने कहा कि सनातन धर्म को बरकरार रखने हेतु मेरा जान हाजिर है मैं हमेशा धर्म के प्रति आगे रहता हूं और हमेशा रहूंगा। वहीं इस मौके पर हजारों स्त्रियों व बालिकाओं ने अपने सिर पर पवित्र कलश को रखकर गंगा घाट के लिए रवाना हुआ। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि आज इस पवित्र मंदिर में शिवलिंग की स्थापना होगी और कल अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *