चोरचोर

भागलपुर खलीफाबाग चौक पर एक चोर की महिलाओं ने चप्पल वह लात घूसों से कर दी पीटाई। दरअसल भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक से वैरायटी चौक के बीच आज संडे मार्केट को लेकर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ फुटकर दुकानदारों से खरीदारी करने के दौरान रहती है। इसी दौरान चोरी वह छिनतई करने वाले की भी आज मानो लॉटरी सी निकल जाती है।

चोर
चोर

इसी दौरान एक चोर ने महिला का सोने की अंगूठी लेकर चंपत होने की कोशिश की, पर महिला की बुद्धिमानी से चोर पकड़ा गया और उसकी जमकर पीटाई की गई। हालांकि चोर को पीटाई के बाद छोड़ दिया गया। और महिला की अंगूठी भी वापस हो गई। लगभग आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बीच कोतवाली थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

वही दबी जुबान में कुछ लोगों का यह कहना हुआ की पुलिस के चक्कर में पड़ने का मतलब है अंगूठी के लिए थाने से लेकर कोर्ट का चक्कर लगाना। जीतने की अंगूठी नहीं उससे ज्यादा के थाने से लेकर कोर्ट के चक्कर लगाए जाते हैं। इसीलिए सामान मिलते ही चोर को छोड़ दिया गया

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दहेज लोभियों ने ले ली 26 बर्षीय युवती की जान

बच्चे को बांधकर पीटा…गांव में घुमाया…चोरी का डेमो कराया

भागलपुर के जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रिटायर्ड सैनिकों ने किया जमकर हंगामा

 

चोर

चोर
चोर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *