घायलघायल

खबर बिहार के सहरसा से है जहां बलवाहाट ओपी थाना क्षेत्र के र्दशर्निया चौक पर मामूली बात को लेकर एक शक्स को पीट कर गम्भीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है ।घटना विते 27 की बताई जा रही है । घयल शक्स रोजा वर्ड नं0-13,निवासी रामबहादुर यादव के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है ।घायल के परिजन ने बताया मेरा पति कानपुर में ठिकेदारी का काम करता है .

घायल

विते दिन लेवर लेकर कहा सुनी हुई उसी देर शाम बलवा से लौटने के क्रम में पवन यादव के पुत्र ब्रजेश यादव अपने अन्य साथियों के साथ रास्ते में घेर कर पीट कर घायल कर दिया । हम लोगों को जैसे ही सुचना मिली 112 पर डायल पुलिस बुलाया जिसने घायल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसका ईलाज चल रहा है वही इतने दिन बित जाने पर भी बलवाहाट थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं कि जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *