भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड में गंगा का जल स्तर 20 दिन पुर्व बढने पर गंगा किनारे रहनेवाले हजारों किसानों का फसल व वृक्ष गंगा प्रभावित हो गया है वही तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गाँव के रहनेवाले वाले दर्जनों किसानों ने बताया कि 20 दिन पुर्व गंगा का जल स्तर बढने पर हमारे खेत में लगे मकई, हरा सब्जी,आम का पेड़ गंगा का कटाअ होने पर गंगा में प्रभावित हो गया
अब हम लोगो को काफी चिंता सता रहा है कि अब हम सभी किसानों का कैसे जीवन यापन होगा, इसके लिए मिडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी, स्थानीय पदाधिकारी एंव बिहार सरकार से मांग किया है हम लोगो को मुआबजा राशि एंव गंगा का कटाअ से बचाने के कोई ठोस उपाय किया जाऐ कि मांग किया है इस दौरान किसान मो. बदरु दुजा, मो. इबरार,मो. किसार, मो.इमतियाज,मो. इलयास सहित इत्यादि किसान मौजूद थे
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें