कहलगाँवकहलगाँव

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा और मुंसिफ सह सचिव नीलम कुमारी ने बैठक आयोजित की .जिसमे अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी और सभी पारा लीगल वालंटियर भी मौजूद रहे, बैठक मे भारतीय स्टेट बैंक कहलगाँव बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक. पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी अनुपस्थित रहेंI समिति की अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने भी ईसपर अपनी नाराजगी जताई.

कहलगाँव
कहलगाँव

साथ ही अनुपस्थित रहने वाले बैंकरों को कारणपुच्छा नोटिस भेजा जाएगाI आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक सहित अन्य पूर्व वाद-विवादो का निपटारा किया जायेगा साथ ही अब तक कुल 3260 लोगों को थाने के माध्यम से नोटिस भेजा गया है और पंचायत स्तर पर भी पारा लीगल वालंटियर जनहित मे आगामी लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैंI


लोक अदालत मे सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगी, इस हेतु पुलिस प्रशासन को पत्र भेज दिया गया हैI अवर न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया की लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला जाएगाI वही प्राधिकार की अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा और सचिव श्रीमती नीलम कुमारी ने बैंकरों से मामलें के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन हेतु सहयोग की बैंकर्स से अपील की है

और बेंकरो के उत्साहवर्धन के लिए यह भी बताया की बेहतर जनसेवा का कार्य करने वाले बैंकरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगाI इस अवसर पर प्राधिकार के मनीष पांडे के अलावा सिरस्तेदार संतोष पांडे ओमप्रकाश झा वरीय सहायक चंदन चौधरी नाजिर अरविंद कुमार के अलावे सभी पारा लीगल वालंटियर मौजूद थेI बैठक की समाप्ति के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के मनीष पांडे ने किया I

कहलगाँव से कन्हैया खंडेलवाल की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *