भागलपुर खेल दिवस के अवसर पर 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चल रहे विभिन्न खेल कार्यक्रमों एवं फिट इंडिया तथा खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया के अंतर्गत सैंडीस कंपाउंड के स्टेशन क्लब से मनाली अवस्थित बैडमिंटन स्टेडियम तक के एक किलोमीटर तक के वॉक में आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर श्री दिनेश कुमार,जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, माननीय विधायक पीरपैंती श्री ललन कुमार, आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्ता, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, जिला परिवह पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता विकास शाखा, वरीय उप समाहर्ता नजारत शाखा, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, उप निदेशक कल्याण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं खिलाड़ीगण में शामिल हुए बैडमिंटन क्लब में आयुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदय एवं माननीय विधायक पीरपैंती द्वारा बैडमिंटन भी खेला गया

इस अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को आयुक्त महोदय जिला अधिकारी महोदय एवं माननीय विधायक पीरपैंती के करकमलों से मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया
इस अवसर पर माननीय विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेल आवश्यक है
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयुक्त महोदय ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर लोगों से यही कहेंगे कि हमेशा खेलते रहें। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम एक स्मरण दिलाने वाला होता है कि खेलना जरूरी है और इस तरह के आयोजन से लोगों में एक तरह से खेल के प्रति रोमांच और उत्साह बना रहता है कि हमें भी खेलना चाहिए खेलना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह देखा जाता है
कि जो लोग खेलते रहते हैं या व्यायाम करते रहते हैं वे स्वस्थ रहते हैं उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अंग है सभी आयु वर्ग के लोगों को किसी न किसी खेल को खेलना चाहिए इससे आदत बनी रहती है। खेल के माध्यम से भी हम जीवन के बहुत सारी बातों को सिखते हैं, हम मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और लोगों में भाईचारा बना रहता है खेल में एक स्वच्छ प्रतियोगिता रहती है आयुक्त महोदय ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर हम पुनः कहना चाहेंगे कि लोगों को कोई ना कोई खेल अपनाना चाहिए
बालक एकल अंडर 13 में रिशव राज ने प्रथम अमित राज ने द्वितीय, बालिका एकल अंडर- 17 में आराध्या पीहू ने प्रथम ऋचा राणा ने द्वितीय स्थान, बालक एकल अंडर -19 में रिशु कुमार ने प्रथम एवं आदित्य कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पदाधिकारी में देवेंद्र कुमार वरीय कोषागार पदाधिकारी प्रथम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी जय नारायण सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें