सहरसा में दो माह पूर्व हुए अश्वनी कुमार हत्याकांड को लेकर मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को कोशी चौक निवासी मृतक अश्वनी कुमार के परिजन और स्थानीय लोगों ने एसपी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान “हत्यारे को गिरफ्तार करो” और “पीड़ित को न्याय दो” जैसे नारे गूंजते रहे।
बता दें कि 21 वर्षीय अश्वनी कुमार की हत्या 22 मई को की गई थी। मृतक के पिता उमेश पासवान ने इस संबंध में सदर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि अश्वनी को उसकी पान की दुकान से बुलाकर कोशी कॉलोनी ले जाया गया, जहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।


