सहायक रोजगार इंडिया के संस्थापक सुनील कुमार श्रमिकों और मजदूरों के लिए पूरे भारत में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे है
इन्हें देश भर के लाखों श्रमिकों एवं मजदूरों को रोजगार दिलाने एवं श्रमिकों के लिए बनी विभिन्न राजकीय एवं केंद्रीय सरकारी योजनाओं से जोड़ कर समाज के मुख्य धारा में सम्मिलित करने के लिए मेजर जनरल अनुज माथुर के द्वारा जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में अशोक स्तंभ देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मान प्राप्त करने के बाद सुनील कुमार ने कहा कि हमारी संस्था सहायक रोजगार इंडिया मजदूर एवं श्रमिकों पर विशेष रूप से कार्य करती है आज भी बिहार सहित कई राज्यों के श्रमिक दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं लेकिन उन्हें ना तो सही भुगतान मिल पाता है और ना ही सुविधा भारत सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा मजदूरों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है
जिसकी उन्हें जानकारी नहीं होती और जानकारी के अभाव में लोग उनका फायदा उठाते हैं हमारी संस्था वैसे लोगों को जागरूक करती है साथ ही साथ योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने का भी काम करती है आज जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में अशोक स्तंभ से मुझे सम्मानित किया गया जो बेहद ही हर्ष का विषय है इससे मेरा उत्साह और भी दोगुना होगा और मैं लोगों के लिए बेहतर काम कर सकूंगा