राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर अबतक 7260 लोगो को भेजा गया नोटिस
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अवर न्यायाधीश सह अध्यक्ष शिल्पा प्रशांत मिश्रा और मुंसिफ सह सचिव नीलम कुमारी ने दूसरी बैठक आयोजित की, जिसमे अनुमंडल के सभी राष्ट्रीय बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी उपस्थित थे. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक सहित नीलाम पत्र वाद मनी शूट अन्य पूर्व वाद-विवादो का निपटारा किया

जायेगा साथ ही अब तक कुल 7260 लोगों को थाने के माध्यम से नोटिस भेजा गया है और पंचायत स्तर पर भी पारा लीगल वालंटियर जनहित मे आगामी लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैंI लोक अदालत मे सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगीI अवर न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया की लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला जाएगाI वही प्राधिकार की अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा और सचिव श्रीमती नीलम कुमारी ने बैंकरों से मामलें के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक से अधिक मामलों में निष्पादन हेतु सहयोग की बैंकर्स से अपील की है
और बैंकर के उत्साहवर्धन के लिए यह भी बताया की बेहतर जनसेवा का कार्य करने वाले बैंकरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगाI इस अवसर पर प्राधिकार के मनीष पांडे के अलावा सिरस्तेदार संतोष पांडे ओमप्रकाश झा वरीय सहायक चंदन चौधरी नाजिर अरविंद कुमार के अलावे पारा लीगल वालंटियर अविकाश कुमार और ऋषिकेश मौजूद थे I बैठक की समाप्ति के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के मनीष पांडे ने किया I
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें