सावन के चौथे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरियों ने उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरियों एंव बोल बम कांवरियों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर पूजा पाठ करते हुए हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे लगाते हुए पैदल व वाहन से बैधनाथ धाम रवाना हुए|
बताते चले कि गंगा का जल स्तर बढने पर नमामि गंगे घाट पर बने जर्मन हेंगर टेंट सीटी में गंगा का पानी घुसने पर कांवरियों को हुआ परेशानी, और नमामि गंगे घाट जाने वाले रास्ते में भी नाली का पानी घुसने पर कांवरियों को हुई परेशानी और अजगैवीनाथ गंगा में भी गंगा का जल स्तर बढने पर बेरिकेंटिग ध्वस्त होने पर कांवरियों को गंगा स्नान करने काफी परेशानी हो रही है, वही स्थानीय लोगों एंव कांवरियों ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढने में हमलोगों को गंगा स्नान करने एंव रहने में काफी परेशानी हो रही है जो सबसे बहुत जरूरी है कि अजगैवीनाथ गंगा घाट में बेरिकेंटिग होने से छोटे छोटे बच्चों को और कांवरियों को गंगा स्नान करने में परेशानी नहीं होगी|
वही गेंगटोक के कांवरियों ने श्रावणी मेला में जिला प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था कही| वही जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा गंगा घाट एंव कांवरिया पथ व शहर में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है| नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट एंव पुरे शहर में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है, अंचला अधिकारी के द्वारा गंगा घाट में नाव सुरक्षा व्यवस्था की गई है कोई भी कांवरियों परेशानी न हो इसके लिए सभी विभाग के लोग लगे हुए देखे गए|
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें